Electric Scooter: 3 साल की वारंटी और 100 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है ये स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये हैं फीचर्स और कीमत
रफ्तार गैलेक्सी स्कूटर में 60 V, 25Ah वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 250 वाट की मोटर की दी गई है.
कंपनी ने इस बैटरी को पोर्टेबल बनाया है जिसके चलते आप इस बैटरी को अपने घर, दफ्तर, दुकान या किसी भी दूसरी जगह आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल की या 60,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है जिसको दो साल तक और बढ़ाया जा सकता है.
इस बैटरी पैक के साथ कंपनी इस मोटर पर 3 साल की वारंटी, बैटरी चार्जर पर 1 साल की वारंटी और कंट्रोलर पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है.
कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. कंपनी ने इस स्कूटर को 51,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ बाजार में उतारा है.
इसकी ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये रफ्तार गैलेक्सी स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.
रफ्तार गैलेक्सी के फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिस्क ब्रेक, एंटी थेफ्ट स्मार्ट लॉक, स्टाइलिश एल्युमिनियम अलॉय व्हील, डिजिटल एमएफ एलईडी, एलईडी प्रोजेक्टर लैंप, स्मार्ट मोबाइल ऐप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.