SUVs Under 10 Lakh: 6-10 लाख के बजट में बेस्ट एसयूवी, देखने वाले कहेंगे 'क्या गाड़ी है यार'
टाटा पंच इस सेगमेंट की सबसे किफायती एसयूवी में से एक है, जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इस माइक्रो एसयूवी को 1199cc इंजन से लैस किया गया है, जो 2009 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
अगला नाम हुंडई की माइक्रो एसयूवी एक्सटर का है. इसे भी आप 6 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. इसमें 1197cc का इंजन दिया गया है. कम्पनी अपनी इस कार के लिए 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज का दावा करती है.
इस रेंज में आप अपने घर मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को ला सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए हैं. 1197cc से लैस ये एसयूवी 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
टाटा नेक्सन को आप 8.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती रेंज में घर ला सकते हैं. इस एसयूवी में 1199cc का इंजन मौजूद है और इसका माइलेज 17.44 किलोमीटर पर लीटर तक का है.
मारुति ब्रेजा भी इसी बजट में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये एसयूवी 1462cc इंजन के साथ उपलब्ध है. इससे आप 17.38 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ले सकते है.