Best Mileage Scooters: खरीदना चाहते हैं ज्यादा माइलेज वाली स्कूटर, तो इन 5 ऑप्शंस पर करें विचार
सबसे पहले नंबर पर सुजुकी का एवेनिस 125 स्कूटर है. यह स्कूटर 124.3cc इंजन से लैस है, जो 8.58 bhp का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसे नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था. माइलेज की बात करें तो 54 किमी प्रति लीटर तक का है. इसकी एवरेज प्राइस 91,567 रुपये एक्स-शोरूम है.
सबसे दूसरे नंबर पर यामाहा का Ray ZR 125 स्कूटर है. यह स्कूटर 125cc इंजन से लैस है, जो 8.04 bhp का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसे फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था. माइलेज की बात करें तो 51.5 किमी प्रति लीटर तक का है. इसकी एवरेज प्राइस 86,789 रुपये एक्स-शोरूम है.
तीसरे ऑप्शन के तौर पर हीरो प्लेज़र + स्कूटर है. यह स्कूटर 110.9 cc इंजन से लैस है, जो 8 bhp का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसे मई 2019 में लॉन्च किया गया था. माइलेज की बात करें तो 50 किमी प्रति लीटर तक का है. इसकी एवरेज प्राइस 70,321 रुपये एक्स-शोरूम है.
यामाहा फ़सिनो 125 भी एक बेहतर ऑप्शन है. यह स्कूटर 125 cc इंजन से लैस है, जो 8.04 bhp का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसे दिसंबर 2019 में लॉन्च किया गया था. माइलेज की बात करें तो 50 किमी प्रति लीटर तक का है. इसकी एवरेज प्राइस 81,975 रुपये एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट का आखिरी स्कूटर हीरो प्लेज़र + एक्सटेक है. यह स्कूटर 110.9 cc इंजन से लैस है, जो 8 bhp का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था. माइलेज की बात करें तो 50 किमी प्रति लीटर तक का है. इसकी एवरेज प्राइस 79,117 रुपये एक्स-शोरूम है.