Budget EVs: पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर पैसे क्यों खर्च करने, जब इसी बजट में मिल जाएंगी ये इलेक्ट्रिक कारें
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाल ही में लॉन्च हुई एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार है. जिसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 7.78 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. ये कार सिंगल चार्ज पर 230 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है.
दूसरी कार टाटा की टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार है. इस इलेक्ट्रिक कार को 8.69 लाख रुपये की कीमत से लेकर 11.99 लाख रुपये तक की कीमत में घर लाया जा सकता है. वहीं इसकी ड्राइविंग रेंज की बात करें तो, सिंगल चार्ज पर इसे 250-315 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है.
तीसरे नंबर पर टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार मौजूद है. इस कार की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है और इसकी ड्राइविंग रेंज 315 किलोमीटर तक की ली जा सकती है.
इस लिस्ट में अगली इलेक्ट्रिक कार टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सन है. टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक प्राइम को 14.49 लाख रुपये से लेकर 17.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीदा जा सकता है और इसकी ड्राइविंग रेंज 312 किलोमीटर तक की है.
पांचवे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 15.99 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में करती है. वहीं इसकी ड्राइविंग रेंज की बात करें तो, ये इलेक्ट्रिक कार 375 से 456 किमी तक की जबरदस्त ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.