7-Seater Cars Under 15 Lakh: बड़े परिवार के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, 15 लाख तक के बजट में ये 7-सीटर पेट्रोल गाड़ियां
इस लिस्ट में पहला नाम घरेलू बाजार में मौजूद मारुति सुजुकी अर्टिगा है. इसे घरेलू बाजार में काफी पसंद किया जाता है. इसकी शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
दूसरे नंबर पर सिट्रोएन की सी3 एयरक्रॉस है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये 7 सीटर कार पेट्रोल वेरिएंट में खरीदी जा सकती है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम टोयोटा रूमियन हैं, जोकि मारुति अर्टिगा का रीबैज वर्जन है. ये पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 10.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
चौथी 7 सीटर कार किआ कारेंस है, जो पेट्रोल के साथ-साथ डीजल ऑप्शन में भी खरीदी जा सकती है. इसे खरीदने के लिए 10.45 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत की जरुरत होगी.
पांचवे नंबर पर घरेलू बाजार में धड़ल्ले से बिकने वाली महिंद्रा की स्कॉर्पियो एसयूवी मौजूद है, जिसे क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.26 लाख रुपए एक्स-शोरूम होगी.
इस लिस्ट में छठवा ऑप्शन भी काफी जबरदस्त है, जोकि महिंद्रा एक्सयूवी700 है. जिसकी शुरुआती कीमत 14.03 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में खरीदी जा सकती है.