Best Off-Road SUVs: वो 5 ऑफ-रोड गाड़ियां, जिनकी सवारी कर आप बोलेंगे 'कार हो तो ऐसी'
इस लिस्ट में पहला नाम लोगों के दिलों पर राज कर रही ऑफ रोड एसयूवी 4X4 महिंद्रा थार का है. इस कार की खासियत इसकी 650mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी और 226mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. इसकी शुरूआती कीमत 10.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में दूसरी ऑफ रोड कार महिंद्रा थार को कड़ा मुकाबला देने वाली मारुति सुजुकी 5 डोर जिम्नी है. जिसे हाल ही में पेश किया गया है. इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 300mm और ग्राउंड क्लीरेंस 210mm का है. इस शानदार ऑफ रोडर को 12.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में घर ले जाया जा सकता है.
तीसरे नंबर पर टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक मौजूद है. इसे भी जबरदस्त ऑफ रोडिंग क्षमता के लिए जाना जाता है. इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 700mm की और ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm तक का है. इस 4X4 की शुरुआती कीमत 36.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम (मैनुअल वेरिएंट्स के लिए) है.
चौथे नंबर पर इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस 4X4 का नाम है. इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी भी 700mm की है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 225mm का है. इसे 4X2 और 4X4 दोनों वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इसे 19.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर फोर्स गुरखा मौजूद है, जोकि एक शानदार ऑफ रोड एसयूवी है. इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी की बात करें तो, ये 700mm कैपेसिटी और 205mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस इस कार की कीमत 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.