Auto Expo2020: Maruti ने पेश किया Vitara Brezza का फेसलिफ्ट पेट्रोल हाईब्रिड वर्जन, जानें क्या कुछ है खास
नई ब्रेज़ा 16-इंच अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललैंप्स से लैस है. इंटीरियर की बात करें तो कार के केबिन में मामूली बदलाव किए गए हैं जिसमें अपहोल्स्ट्री पर काम किया गया है. एक अहम बदलाव ये है कि इसे मारुति का लेटेस्ट स्मार्टप्ले स्टूडियो 2.0 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस किया गया है.
इंजन की बात करें तो ब्रेजा फेसलिफ्ट 2020 में कस्टमर्स को नए 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल इंजन का शानदार अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है. ब्रेजा का ये नया इंजन पावर के मामले में पहले से ज्यादा बेहतर है.
नई ब्रेजा को नए क्रोम ग्रिल और बिल्कुल बदले हुए अगले बंपर के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही इसमें बड़े कर्टन्स और बुल बार्स जैसी स्किड प्लेट्स भी लगाई गई हैं. कुल मिलाकर ये पहले ज्यादा आकर्षक दिखाई दे रही है.
ब्रेजा के इस नए वर्जन में नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है और कार के हेडलैंप्स का डिजाइन भी बदल गया है. नए बदलाव के साथ आई ब्रेजा फेसलिफ्ट 2020 को लेकर कंपनी को भी पूरी उम्मीद है कि इसे पुराने मॉडल की तरह ही भारतीय कार बाजार में सफलता मिलेगी.
ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में 2020 में मारुति सुज़ुकी ने अपनी हॉट सेलर विटारा ब्रेज़ा के फेसलिफ्ट पेट्रोल हाईब्रिड वेरिएंट को पेश किया. तेजी से बढ़ते कम्पटीशन को देखते हुए विटारा ब्रेज़ा के लिए ये बदलाव बहुत जरूरी था. इस कार का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था.