Auto Expo2020: शाहरुख खान ने उठाया नई Hyundai Creta 2020 से पर्दा, जानें कैसे हैं फीचर्स
ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2020 का शानदार आगाज हो चुका है. ऑटोमोबाइल्स कंपनियों ने गाड़ियों की झड़ी लगा दी है. ऑटो एक्सपो के पहला दिन कई बेहतरीन कॉसेप्ट्स कार, एसयूवी और बाइक्स के नाम रहा. वहीं आज दूसरे दिन हुंडई की बेहतरीन एसयूवी न्यू जनरेशन क्रेटा से हुंडई के कॉर्पोरेट एम्बैस्डर और बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान ने पर्दा उठाया.
बात करें न्यू जनरेशन क्रेटा के फीचर्स की तो ये पहले आई क्रेटा से काफी अलग है. कंपनी ने नई क्रेटा के इंजन के साथ साथ इंटीरियर पर भी काफी काम किया है. इस नई एसयूवी में काफी कुछ देखने लायक है.
क्रेटा 2020 में हुंडई वेन्यू के जैसे बड़े स्प्लिट ग्रिल्स के साथ हेडलैंप्स/ डीआरएल दिए गए हैं. जो सड़क पर इसकी प्रजेंस को और बढ़ा देते हैं. इन बोल्ड फीचर्स के साथ क्रेटा लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी. नई क्रेटा के बड़े एलॉय स्क्वॉयर वील आर्च उसे प्रीमियम लुक देते हैं.
नई क्रेटा बाजार में मिल रहे मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबी और चौड़ी है. कार का फ्रंट लुक बेहद आकर्षक और स्पोर्टी है.
नई क्रेटा पहले मॉडल्स की तुलना में ज्यादा स्पेशियस और कमफर्टेबल है. इसके रियर में बड़ा बूट स्पेस दिया गया है जो पहले से ज्यादा आरामदायक है. इंजन की बात करें तो नई क्रेटा 1.51 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आ सकती है. इसके अलावा इसमें 1.4-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है.
क्रेटा के मौजूदा मॉडल की तुलना में नई क्रेटा में पहले से ज्यादा लग्जीरियस केबिन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.