Auto Expo: ग्रेट वॉल मोटर्स की हवाल F7 और F5 भारत में अगले साल आएंगी, पहले ही यहां देखें Pics
अपनी क्लास के वाहनों में ये सबसे बड़ी एसयूवी होगी लेकिवन इसके साथ ही ये काफी स्पोर्टी लुक देती है. इसके नई ग्रिल और नैरो हैडलैंप्स के जरिए ये आकर्षक लुक देती है और इसके फ्रंट में ये सबसे आकर्षक है.
कार के अंदर काफी लग्जरी फील आता है जो लार्ज टचस्क्रीन के जरिए आता है, साथ ही इसमें कई फीचर्स हैं जिन्हें आप इस कार में चाहते हैं. इसकी क्वालिटी शानदार है इसका कंफर्ट लेवल बेहद बेहतरीन है. भारत के लिए F7 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद कर सकते हैं जो कि मैनुएल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन में आ सकती है. इंडन टर्बो यूनिट वाला भी हो सकता है, हालांकि इस कार की रेंज में कोई डीजल इंजन नहीं मिल पाएगा.
इसके साइड कर्व्ड और स्पोर्टी हैं लेकिन इस कार के अंदर के स्पेस को कम नहीं किया गया है. इसका डिजाइन एसयूवी कूपे से प्रेरित है और स्पोर्टी लुक देता है.
F5 कुल मिलाकर एक ऐसी एसयूवी है जिसकी चाहत उन लोगों को होगी जो कि कुछ अलग चाहते हैं और मौजूदा विकल्पों में से खुश नहीं हैं. ये कार संभावित तौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतरीन पसंद बनकर सामने आ सकती है.
F5 भी एक बार फिर F7 की तरह ही होगी, एक खूबसूरत एसयूवी जो कि नई डिजाइन से प्रेरित है और इसमें कम एग्रेसिव डिडाइन को अपनाया गया है और ज्यादा मॉडर्न एप्रोच को लिया गया है.
भारत में F5 के हम अगले साल आने की उम्मीद कर रहे हैं और जब एक बार ग्रेट वॉल मोटर्स का प्लांट लग जाएगा और चालू हो जाएगा तो आप अगले साल इस कार को खरीद सकते हैं. सबसे पहले हम F5 को 1.51 लीटर इंजन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते हैं जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में आ सकती है. वहीं ये भी जानना जरूरी है कि F7 में कोई डीजल इंजन नहीं आएगा.
हवाल की F5 एक एंट्री लेवल मॉडल कार होगी और ये हवाल की एसयूवी रेंज में सबसे लेटेस्ट मॉजडल होगा. ये सेल्टॉस को कड़ी टक्कर दे सकती है और 12-15 लाख रुपये की कारों की रेंज में ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प हो सकती है.
F5 में वो सारे फीचर्स होंगे जो कि ग्राहक एक हवाल एसयूवी में होने की उम्मीद कर रहे हैं. जैसे कि कार में पैनोरोमिक सनरूफ होगा, पावर्ड सीटें होंगी, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और कई अन्य फीचर्स होंगे. इस कार के पीछे के स्पेस को लेकर कोई शिकायत नहीं होगी और कर्व्ड छत के बावजूद कार में हेडरूम बेहद शानदार है जो इसकी खासियत है.
हवाल F7 एक बड़ी और स्टाइलिश एसयूवी है जो कि हवाल की न्यू जेनरेशन एसयूवी है. लॉन्च के वक्त ये हवाल की फ्लैगशिप एसयूवी मॉडल होगी और कंपास और हेक्टर के साथ साथ बड़ी एसयूवी को टक्कर देगी.
जब भी चीनी कार निर्माता कंपनियों का नाम आता है तो ग्रेट वॉल मोटर्स का नाम सबसे बड़ा होता है और इसकी कारें अब भारत में दस्तक देने जा रही हैं. ऑटो एक्सपो 2020 में इसका स्टॉल सबसे बड़े स्टॉल्स में था और यहां कंपनी ने दो कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया. यहां आपको उन कारों के मॉडल्स के बारे में बताया जा रहा है जो कि भारत में लॉन्च होने जा रही है. ग्रेट वॉल मोटर्स के हवाल ब्रांड की कारें भारत में 2021 में आएंगी.
इसमें आपकी जरूरत के सारे फीचर्स हैं चाहे वो सनरूफ हो या, पावर्ड सीट्स हों, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा के साथ साथ ये सेफ्टी के मामले में भी ये बेहद अच्छी तरह लोडेड है.