Auto Expo 2023: मारुति का एक और धमाका, शानदार क्रॉसओवर Fronx की पेश
मारुति की एक और नई कार जल्द देखने को मिलेगी. इसका नाम होगा Fronx. ये कार बलेनो बेस्ड क्रॉस प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. मारुति की सबसे सक्सेसफुल कारों में से एक बलीनो को ये नई कार और विस्तार देगी. ग्राहकों को इस रेंज में शानदार ऑप्शन मिलेंगे.
इस कार का लुक क्रॉसओवर जैसा है. Fronx में ग्राउंड क्लीरिएंस बढ़ाया गया है, जो इस समय कारों की एक USP भी है. ये कार 4 मीटर की होगी जो लगभग ब्रेजा या उससे थोड़ा नीचे कहीं फिट बैठेगी.
मारुति चाहती है कि वो अपनी SUV रेंज का विस्तार करे क्योंकि सबसे ज्यादा डिमांड अभी इसी सेगमेंट में ही है. ये क्रॉसओवर उन लोगों की पसंद में फिट बैठेगी जो हैचबैक में थोड़ा एक्स्ट्रा कंफर्ट चाहते हैं.
बलीनो RS वाला इंजन इस कार में मिलेगी, जो टर्बो पेट्रोल के साथ आएगा. टर्बो पेट्रोल इंजन से इस कार में अतिरिक्त टॉर्क जनरेट होगा और जो इस कार की परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा.
उम्मीद के मुताबिक इस कार में ग्राउंड क्लीरिएंस मिलेगा तो थोड़ा टफ लुक भी कार में मिलेगा. 6 स्पीड ऑटोमेटिक गिरय मिलेंगे. स्पेस ज्यादा मिले इसके लिए व्हीलबेस को थोड़ा लंबा किया गया है.