Auto Expo 2023: टाटा ने अपनी नई एसयूवी कार टाटा कर्व के पेट्रोल वेरिएंट से उठाया पर्दा, देखें तस्वीरें
टाटा कर्व कार को एक एसयूवी कूपे कार के तौर पर शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है. हालांकि, ये कार फ्यूचरिस्टिक लुक देती है. इसमें ICE इंजन मौजूद है.
ये कार प्रॉडक्शन के काफी करीब है. ये कार डिजाइनिंग के मामले में एक दम परफेक्ट है. जिसकी ऊंचाई कंधे के बराबर है. इसके पिछले हिस्से में स्पोर्टी ट्विस्ट देखने को मिलता है. इसमें ग्रिल से घिरी हुई एलईडी लैंप देखने को मिलती हैं.
टाटा की इस प्रीमियम एसयूवी कार को, टाटा की मौजूदा फ्लैगशिप कार टाटा सफारी के ऊपर रखा जायेगा. ये कार 2024 में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी.
टाटा कर्व इंटीरियर स्पेस के मामले में काफी शानदार एसयूवी है. वहीं, इसका इंटीरियर देखने पर इलेक्ट्रिक कार वाली फीलिंग आती है. इसमें ढलान वाली छत देखने को मिलती है.
टाटा कर्व एक कूपे एसयूवी होने के नाते देखने में काफी आकर्षक है. लॉन्च होने तक अन्य विकल्पों के आधार पर कंपनी इसमें कुछ बदलाव भी कर सकती है.