250cc Sports Bikes: इन शानदार स्पोर्ट बाइक पर आ जायेगा आपका दिल, देखें तस्वीरें
ABP Live | 19 Nov 2022 09:36 PM (IST)
1
बजाज पल्सर, राइडर्स की आल टाइम फेवरेट मोटरसाइकिल, अपने नए मॉडल्स बजाज पल्सर एन250 और एफ250 में मौजूद है. इनकी कीमत क्रमशः 1.45 और 1.41 लाख रूपये एक्स-शोरूम है.
2
यामाहा एफजेड25 मोटरसाइकिल अपने जबरदस्त स्पोर्टी लुक के लिए जानी जाती है. ये 250 cc की बाइक 1.48 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है.
3
बजाज डोमिनार 250 बजाज की दूसरी बाइक पावरफुल इंजन के साथ, अन्य सेगमेंट की तुलना में सबसे भारी है. इसका वजन 180 kg है. इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
4
सुजुकी जिक्सर 250 बाइक, इस सेगमेंट की मोटरसाइकिलों की तुलना में कीमत के मामले में ऊपर है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.81 लाख है.
5
सुजुकी जिक्सर एसएफ250, सुजुकी की दूसरी स्पोर्ट बाइक के हेडलैंप में बदलाव देखने को मिलते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.92 लाख रुपये है.