Discount Offers: मारुति सुजुकी ने फिर चली चाल, ग्राहकों को दे दिए ऑफर 'कमाल'
इस लिस्ट में पहला नाम ग्राहकों की चहेती हैचबैक वैगन आर का नाम है. जिस पर कुल 49,000 रुपए तक का बेनिफिट लिया जा सकता है. जोकि 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए तक के कॉर्पोरेट के रूप में ऑफर किया जा रहा है.
दूसरा नाम मारुति सुजुकी स्विफ्ट का है. इस पर भी 49,000 रुपए तक के बेनिफिट्स का लाभ लिया जा सकता है. जोकि इसकी पूरी रेंज पर वैगन आर की तरह ही हैं. केवल इसके सीएनजी वर्जन को छोड़कर, जिस पर केवल 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है
तीसरे नंबर पर स्विफ्ट डिजायर है, जो घरेलू बाजार में बिकने वाली बेस्ट कॉम्पैक्ट सेडान है. इस पर केवल 10,000 रुपए तक के डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से एक्सचेंज बोनस के रूप में भी 10,000 रुपए का बेनिफिट दिया जा रहा है.
कंपनी की सबसे किफायती कार ऑल्टो के10 और ऑल्टो800 पर भी 49,000 तक के बेनिफिट ऑफर किये जा रहे हैं. जबकि इनके सीएनजी वेरिएंट पर 20,000 रुपए तक के कैश डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है.
अगला नाम एस-प्रेसो है जिस पर 54,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसमें सीएनजी वेरिएंट शामिल नहीं हैं.
इसके अलावा मारुति सुजुकी सेलेरियो पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जोकि 59,000 रुपए तक का है. जो चुनिंदा वेरिएंट पर है. ये डिस्काउंट ऑफर अलग अलग जगह अलग अलग हो सकते हैं, इसलिए सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर पर पता करें.