Electric Scooters: धीरे-धीरे घरों में जगह बना रहे हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, वैसे ऑप्शन तो ठीक हैं!
इस लिस्ट में पहला नाम ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का है, जोकि इस सेगमेंट की अगुआयी कर रहा है. पिछले महीने यानि अक्टूबर 2023 में हुई बिक्री की बात करें, तो कंपनी ने 22,284 यूनिट्स की बिक्री की. जोकि सितंबर 2023 की तुलना में ज्यादा है.
दूसरे नंबर पर टीवीएस है, जो बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की बिक्री करती है. अक्टूबर में टीवीएस ने 15,603 यूनिट्स की बिक्री की. जो सितंबर में हुई 15,584 यूनिट्स के मुकाबले ऊपर है.
तीसरे नंबर पर बजाज है, जिसका बाजार में अकेला प्रोडक्ट बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसके अक्टूबर 2023 में 8,430 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 7,079 यूनिट्स का था.
अगला नाम एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर का है, जो अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर में चौथे नंबर पर काबिज रहा. वहीं बिक्री किये गए यूनिट्स की बात करें तो, इनकी संख्या 8,027 यूनिट्स रही.
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर 2023 में 4,019 यूनिट्स की बिक्री के साथ, अपने आपको पांचवे नंबर पर बनाये रखा. जबकि सितंबर में कंपनी ने 3,612 यूनिट्स की ही बिक्री की थी.