तस्वीरों में देखिए, इंसानों जितनी बड़ी बंदगोभी, जानें, इसकी खास बात
70 वर्षीय रोज का कहना है कि जब वे गोभी उगाने जा रही थीं तो उनको अंदाजा भी नहीं था कि इतनी बड़ी गोभी उगेगी. फोटोः गेटी इमेज
रोज अपने छोटे से गार्डन की सब्जियों से अक्सर मेहमानों को नई-नई डिश बनाकर खिलाती हैं. अक्सर ईवनिंग में उनके यहां मेहमानों का तांता लगता है. फोटोः गेटी इमेज
रोज का कहना है कि इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा और पहले की अन्य गोभियों से अलग है. वे अब आगे भी ऐसे ही गोभी उगाना चाहती हैं. फोटोः गेटी इमेज
जब ये इतनी बड़ी हो गई तो इनको विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद रोज और की गोभी के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फोटोः गेटी इमेज
उनकी मेहनत के कारण ही वे एक इंसान जितनी बड़ी गोभी उगा पाए. ये कपल पिछले काफी समय से सब्जियां उगाने का काम कर रहा है. फोटोः गेटी इमेज
इस बंदगोभी की इन्होंने तीन हफ्ते तक घर में अलग-अलग सब्जियां और सलाद भी बनाई और अपने मेहमानों को बुलाकर दावत दी. फोटोः फेसबुक
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले रोजवूड और उनके पति सीन कैडमैन पिछले नौ महीने से अपने गार्डन में इस बंदगोभी की देखभाल कर रहे थे. फोटोः फेसबुक
आपने गोभी तो खूब खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी इंसान जितनी बड़ी गोभी देखी है? जी हां, आज हम आपको ऐसी ही बंदगोभी की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. जानिए, इसकी खासबात. फोटोः गेटी इमेज