ऑडी ने अमेजन से साझेदारी कर लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV
वहीं टेस्ला ने अपने दम पर सुपरचार्जर चार्जिंग सिस्टम के अकेले नॉर्थ अमेरिका में 11,000 चार्जर बेचे है. इसके साथ ही फॉक्सवैगन द्वारा निर्मित कंपनी इलेक्ट्रिफाई अमेरिका अगले साल तक 2,000 चार्जर उपलब्ध करवाएगी. तस्वीर: ऑडी
कंपनी पूरे यूरोप में व्हीकल में लगे शीशे की बजाय कैमरे का उपयोग करेगी. तस्वीर: ऑडी
इस चार्जिंग सिस्टम की कीमत 72,925 रुपये रहेगी. तस्वीर: ऑडी
ऑडी ने ऑनलाइल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को इलेक्ट्रिक कार बिकरी के लिए अपना साझेदार बनाया है. अमेजन इसके चलते इलेक्ट्रिक कारों की चार्जिंग सिस्टम बेचेगा और इसके साथ ही घर बैठे मैकेनिक की सुविधा भी देगा. तस्वीर: ऑडी
यह कार इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार का विस्तार करने के लिए लाई गई है. तस्वीर: ऑडी
कंपनी की इस कार से सीधे टक्कर अमेरिकन बेस्ड कंपनी टेस्ला से होगी. ऑडी ई-ट्रॉन एक तरह की एसयूवी कार होगी. इसे अगले साल अमेरिका के बाजार में उतारा जाएगा जिसकी कीमत 5 लाख 46 हजार 937 रुपये टेक्स लगने के बाद इसकी 55 लाख 27 हजार 350 रुपये होगी. तस्वीर: ऑडी
जर्मन लग्जरी कार ब्रांड ऑडी ने सोमवार को बाजार में दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन लॉन्च की है. साथ ही इस मॉडल के लिए कंपनी ने अमेजन डॉट कॉम के साथ साझेदारी भी की है. तस्वीर: ऑडी