खूनी हसीना निकी की तस्वीरों के हैं हज़ारों दीवाने, जान से भी मारने की मिलती हैं धमकियां
इंस्टा पर उनके साढ़े बारह हज़ार के अधिक फॉलोअर्स हैं.
इसके अलावा वे जानवरों को मारकर उनके रंग से मिलते-जुलते कपड़े पहनकर जानवरों के शव के साथ तस्वीरों के लिए पोज़ करती हैं.
वे किसी फैजी की तरह अपने चेहरे पर रंग लगा लेती हैं.
शिकार के लिए वे गिरगिट की तरह रंग बदल लेती हैं.
अमेरिका के टेक्सास से ताल्लुक रखने वाली निक्क अपनी इन तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं.
निक्की की इंस्टाग्राम टाइमलाइन भी शिकार की तस्वीरों से भरी पड़ी है.
वहीं इन तस्वीरों की वजह से उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है.
उनके फैंस इन तस्वीरों को बेहद पसंद करते हैं.
वे अक्सर तरह-तरह के जानवरों का शिकार कर उनके साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
वे आगे कहती हैं कि इसके बाद उन्हें इसकी आदत सी हो गई है.
27 साल की निक्की का कहना है कि उन्होंने अपना पहला शिकार कुछ 10 साल पहले किया था.
अपने हर शिकार के साथ वे अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
डलास में रहने वाली निक्की पेशे से वकील हैं. तस्वीरों से साफ है कि वे शिकार की शौकीन है.