देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मिल चुका था ये ऑनर
1994 में ही वाजपेयी जी को आउटस्टैंडिंग पार्लियामेंट अवॉर्ड भी दिया गया था.
1992 में वाजपेयी जी को पदम विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. ये देश का दूसरा सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड है.
1993 में वाजपेयी जी को डॉक्टेरट की उपाधि मिली. इन्हें डॉक्टर ऑफ लेटर्स में ये उपाधि दी गई थी. कानपूर यूनिवर्सिटी से इन्हें ये डिग्री मिली थी. इसे डॉ. लिट डिग्री के नाम से भी जाना जाता है.
हम आपको बता रहे हैं वाजपेयी जी की उपलब्धियों के दौरान उन्हें किन-किन अवॉर्ड से नवाजा गया.
2015 में वाजपेयी जी को एक बार फिर बांग्लादेश लिबरेशन वार ऑनर (बांग्लादेश मुक्तिजुधो सानमानोना) से सम्मानित किया गया था.
2015 में वाजपेयी जी को फिर भारत रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया था.
1994 में वाजपेयी जी को लोकमान्य तिलक अवॉर्ड से नवाजा गया था.
1994 में ही वाजपेयी जी को भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत अवॉर्ड भी दिया गया था.