Yogini Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी पर खरीद लाएं ये 4 चीजें, आर्थिक संकट से मिलेगी मुक्ति
कामधेनु गाय - योगिनी एकादशी के दिन घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लाना शुभ माना जाता है. इससे घर में खुशहाली आती है. इसके घर में होने से कभी धन की कमी नहीं रहती.
पीतल का हाथी - पीतल बृहस्पति का सूचक है. वहीं हाथी शांति और समृद्धि का कारक है. ऐसे में योगिनी एकादशी पर पीतल का हाथी लाने से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. परिवार में शांति स्थापित होती है.
पीतल का हाथी - पीतल बृहस्पति का सूचक है. वहीं हाथी शांति और समृद्धि का कारक है. ऐसे में योगिनी एकादशी पर पीतल का हाथी लाने से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. परिवार में शांति स्थापित होती है.
पीतल का हाथी - पीतल बृहस्पति का सूचक है. वहीं हाथी शांति और समृद्धि का कारक है. ऐसे में योगिनी एकादशी पर पीतल का हाथी लाने से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. परिवार में शांति स्थापित होती है.
योगिनी एकादशी का व्रत 88 हजार ब्राह्मण को भोजन कराने के समान फलदायी है. ऐसे में इस व्रत में श्रीहरि की पूजा जरुर करें.
इस दिन खरबूज, आम, केला, छाता, जूते, चप्पल दान दें. इससे व्रत रखने के समान फल मिलता है.