Guruwar Niyam: गुरुवार के दिन क्यों नहीं बनाई जाती है दाढ़ी, बाल और कपड़े धोने की क्यों होती है मनाही, वजह जान कर दंग रह जाएंगे
हिंदू धर्म में हर दिन के कोई ना कोई नियम बताए गए हैं. ऐसे में बृहस्पतिवार के दिन हमें बहुत से काम करने से बचना चाहिए, आइये जानते हैं कौन से काम हैं वो.
गुरुवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. बृहस्पतिवार के दिन खासतौर से नाखून काटने पर मनाही होती है. हमारे शास्त्रों में माना गया है बृहस्पति एक जीव है और एक जीव का संबंध जीवन से होता है. इसीलिए अगर आप गुरूवार के दिन नाखून काटते हैं इससे जीवन प्रभावित होता है. साथ ही बृहस्तपति का प्रभाव कमजोर हो सकता है.
बृहस्पतिवार के दिन कपड़े धोने पर भी मनाही होती है. हिंदू धर्म में माना जाता है बृहस्पतिवार के दिन हमे कुछ भी गंदा घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए, इसीलिए गंदे कपड़ों को नहीं धोना चाहिए.
वहीं गुरुवार के दिन सिर नहीं धोना चाहिए, और ना ही बाल कटवाने चाहिए, साथ ही नहाते वक्त साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, केवल सादे पानी से ही नहाना चाहिएय
गुरुवार के दिन दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से आपका बृहस्पति ग्रह प्रभावित हो सकता है. तो कोशिश करें गुरुवार के दिन इन कामों को ना करें.