Guru Gobind Singh Jayanti 2024: साल 2024 में गुरु गोबिंद सिंह जयंती की नोट करें सही डेट
गुरु गोबिंद सिंह सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु थे. साल 2024 में गुरु गोबिंद सिंह जयंती 17 जनवरी के दिन मनाई जाएगी. सिख समुदाय इस दिन को बहुत हर्ष और उल्लास के साथ अपने गुरु की विरासत को सम्मान देने के लिए मनाते हैं.
गुरू गोबिंद सिंह जी का जन्म पौष मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन 1666 में बिहार के पटना शहर में हुआ था. साल 2024 में 17 जनवरी, बुधवार के दिन गुरू गोबिंद सिंह जयंती पड़ेगी.
गुरु गोबिंद सिंह सिखों के 9वें गुरु. गुरु तेग बहादुर के पुत्र थे. महज 9 साल की उम्र में गुरु गोबिंद सिंह ने सिख धर्म की कमान संभाली. उनके पिता ने मुगल सम्राट औरंगजेब के धर्म परिवर्तन के लिए मना कर दिया.
लोगों को धर्म परिवर्तन से बचाने के लिए दिल्ली के चांदनी चौक पर इनके पिता गुरू तेग बहादुर जी का गला औरंगजेब ने सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद उनके बेटे गुरू गोबिंद सिंह जी को 10वां गुरू घोषित किया गया. उस समय उनकी उम्र 10 साल थी.
गुरू गोबिंद सिंह जी ने योद्धा बनने के लिए कला सीखी और साथ ही संस्कृत और फारसी भाषा का भी ज्ञान लिया. इनके पिता ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ खुद का बलिदान दे दिया.