Shani Dev: शनि देव का असली नाम क्या है? ये कैसे प्रसन्न होते हैं?
शनि देव को 33 देवताओं में से एक भगवान सूर्य का पुत्र माना गया है. उनकी माता का नाम छाया है. इनका जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है. जन्म से ही शनि देव का रंग काला था.
शनि देव के बहुत से नाम हैं, हिंदू ग्रंथ में शनि देव के 108 नाम बताए गए हैं, लेकिन शनि देव के 10 नाम को सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं, उनकी सूची इस प्रकार है.
इस मंत्र में शनि के दस नाम कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद और पिप्पलाद हैं. जिनका जप करने से कष्टों का अंत होता है.
अगर आप भी शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन शनि देव के इन नामों का जप करें, हर शनिवार के दिन शनि देव के इन नामों का जप करने से शनि देव की कृपा बनी रहती है.
शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें, इस दिन सुबह पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें, साथ ही शाम को संध्या समय पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि देव से जुड़ी चीजों का दान जरुर करें, इन छोटे-छोटे कामों से शनि देव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख, शांति का आशीर्वाद देते हैं.