Laxmi Ji: लक्ष्मी नाम का अर्थ, राशि, और लकी अंक आप भी जान लें
जिन लोगों का नाम लक्ष्मी होता है उन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. जानते हैं लक्ष्मी नाम का अर्थ क्या है, क्या है इस नाम की राशि और क्या है इस नाम का लकी नंबर.
लक्ष्मी नाम का अर्थ होता है धन और वैभव की देवी. साथ ही लक्ष्मी नाम का अर्थ है भाग्यशाली. नाम का प्रभाव इंसान पर जरुर पड़ता है. अगर आप भी अपनी लाडली का नाम लक्ष्मी रखना चाहते हैं तो वो सौभाग्य और सफलता के देवी होती है.
जिन लोगों का नाम लक्ष्मी होता है उन लोगों की राशि मेष (Aries) होती है. मेष राशि की लड़कियां साहसी, आत्मविश्वासी, महत्वाकांक्षी व जिज्ञासु होती हैं.
जिन लड़कियों का नाम लक्ष्मी होता है उनके स्वामी ग्रह होते हैं मंगल (Mars).इस नाम की लड़कियां कभी भी रिस्क लेने से डरती नहीं हैं, हर काम में आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं.
लक्ष्मी नाम की लड़कियों का लकी मूलांक होता है 9. इस मूलांक की लड़कियां हर तरह के चैलेंज लेने के लिए तैयार रहती हैं. इन लड़कियों का दिमाग बहुत तेज चलता है.
तो आप भी अगर अपनी लाडली का नाम धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी के नाम पर रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं. ऐसे लड़कियां लीडरशिप में बहुत आगे होती हैं.