Weekly Lucky Zodiacs: नया सप्ताह इन 5 राशियों के लिए रहेगा बेहद शानदार, जानें साप्ताहिक लकी राशियां
वृषभ राशि वालों के लिए नया वीक गुड लक लेकर आएगा. इस वीक आपको करियर और बिजनेस में बढ़िया खबर मिल सकती है. इस वीक स्टूडेंट्स को कोई शुभ सूचना मिल सकती है. लव रिलेशन के लिए ये वीक आपके लिए शुभ है. लव पार्टनर के साथ आप कहीं डिनर या डेट पर जा सकते हैं.
मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत बहुत शानदार रहेगी.आपका मन इस वीक खुश रहेगा. आपके रिलेशन बॉस के साथ अच्छे होंगे. कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके हक में आएंगे. विदेश में जाकर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया समय है. शादीशुदा लाइफ में खुशियां आएगी.
सिंह राशि वालों के लिए यह वीक बढ़िया साबित होगा.आपकी किस्मत के ताले खुलेंगे. ऑफिस में सीनियर्स आप पर मेहरबान हो सकते हैं. ऑफिस में आपको बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. वीकएंड पर आप किसी धार्मिक स्थान पर फैमली के साथ जा सकते हैं. लव लाइफ में लव पार्टनर का सपोर्ट आपेक साथ रहेगा.
कन्या राशि वालों के लिए नया अच्छा रहेगा. इस वीक फंसा हुआ पैसा आपको वापस, मिलेगा. सप्ताह के बीच में आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है. लव पार्टनर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. लव पार्टनर के साथ आप गुड टाइम स्पेंड करेंगे.
धनु राशि वालों के लिए ये वीक शुभ रहेगा. इस वीक आपको आलस्य और अभिमान को छोड़ना होगा जिससे आपके काम बनेंगे. बिजनेस में अपने काम को सावधानी पूर्वक करें. लव रिलेशन नार्मल रहेगा. लाइफ पार्टनर का ख्याल आप पूरी जिम्मेदारी से रखेंगे.