Weekly Lucky Zodiacs: नया वीक इन 5 राशियों के लिए रहेगा बहुत खास, पढ़ें वीकली लकी राशियां
मेष राशि वालों के लिए आने सप्ताह शानदार रहने वाला है. करियर और बिजनेस के लिए मेष राशि वालों का सप्ताह जबरदस्त ग्रोथ वाला रहेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आप नई बुलंदियों को छुएंगे.पुराने मन मुटाव दूर होंगे. लव पार्टनर से गिफ्ट मिल सकता है.
वृषभ राशि वालों का इस वीक लक जबरदस्त साथ देने वाला है. लंबे समय से काम में आ रही अड़चनें दूर होंगी. इंवेस्टमेंट से मुनाफा मिलेगा. घर में किसी प्रिय के आने से खुशी का माहौल रहेगा. लव पार्टनर के क्लोज आएंगे.
कन्या राशि वालों के लिए नया वीक सौभाग्य लेकर आएगा. अगर आप पॉलीटिक्स से जुड़े हैं तो आपको जनता का समर्थन मिलेगा. कहीं से पैसा आएगा, जिससे आपके दिक्कतें खत्म होंगी. प्रॉपर्टी सेल या खरीद सकते हैं. स्टूडेंट्स को कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
तुला राशि वालों के लिए नया वीक लकी रहेगा. इस वीक चीजें आपके मुताबिक होंगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा. राजनीति से जुड़े हैं तो आपका पद बढ़ सकता है. समाज सेवा से जुड़े हैं तो आपको आपकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है.
मकर राशि वालों के लिए यह वीक शुभ रहेगा. आपकी बहुत सी समस्याएं इस वीक खत्म होंगी. आपकी सैलरी में वृद्धि हो सकती है. वर्कप्लेस पर आपके काम को लोग पसंद करेंगे. किसी प्रभावी व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी. शादीशुदा लाइफ में खुशियां आएगी.