एक्सप्लोरर
Weekly Lucky Number: इस सप्ताह के कौन से 5 मूलांक है लकी, जानिए क्या आपका नंबर है इस हफ्ते का लकी नंबर
Weekly Lucky Number: अंकों का प्रभाव हमारे दैनिक जीवन को किसी ना किसी रूप में प्रभावित करता रहता है, तो आइये जानते हैं अगले सप्ताह के 5 लकी नंबर विख्यात अंक शास्त्री विवेक त्रिपाठी से.
इस सप्ताह के लकी नंबर
1/5

इस सप्ताह मूलांक 1 वाले राजा की तरह नही बल्कि साधक की तरह रहना पसंद करेंगे साधक का मतलब यहाँ ईश्वर के ध्यान या आध्यात्म की तरफ आकर्षित होने से है इसलिये इस सप्ताह अपने व्यक्तित्व में नयी तासीर लेकर आयेंगे जिससे 1 मूलांक वाले पूरे सप्ताह अपनी खुशी के बहाने ढूंढ ही लेंगे. शुरू के 4 दिन संघर्ष से सफ़लता का समय है लेकिन अंतिम 3 दिन इस सप्ताह के सुहाने रहने वाले हैं, परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, आय के स्रोत बढ़ेंगे, कोई शुभ समाचार मिलेगा.
2/5

मूलांक 2 वाले इस सप्ताह सपनों के पंख लगाकर बहुत ऊंचाई तक उड़ेगे यानी मन अच्छा रहेगा, खुश रहेंगे,कोई रुका हुआ काम भी पूरा होगा, आर्थिक मामलों मे संतुष्टि उनके सपनों के पंख को और बड़ा करेगी, ऑफिस के कामकाज में परिश्रम करेंगे, परिवार के साथ ज्यादा समय गुजारने का योग है.
3/5

मूलांक 3 वाले इस सप्ताह किसी खास व्यक्ति का सहयोग प्राप्त करेंगे, अचानक मित्रों से मिलना भी होगा, कामकाज में मन लगेगा, परिश्रम आपका मूल गुण है जो इस सप्ताह आपको खाली नही बैठने देगा, प्रकृति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा,धर्म में रुचि बढ़ेगी, राजनीति में सक्रिय लोगो के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. नौकरी वाले लोगों के लिए भी उत्तम समय है.
4/5

इस सप्ताह ये अपनी किस्मत की लकीर में क्या पाएंगे, इस सप्ताह ऊर्जा से भरे रहेंगे, यात्रा की योजना का क्रियान्वयन होगा, लंबी अवधि की यात्रा की योजना साकार होगी, परिवार और संतान सुख भरपूर है संतान की तरफ से कोई बात परेशान कर सकती है लेकिन ये परेशानी पूरे सप्ताह भर मिलने वाली खुशी के आगे बहुत कम है कुल मिलाकर ये सप्ताह आपको आनंदित करेगा.
5/5

इस सप्ताह इन पर होने वाली कृपा की, ये सप्ताह उल्लास वाला है. खुशियां इंतजार कर रही हैं, परिवार,सन्तान और स्वास्थ्य के लिहाज से इनका यह सप्ताह ईश्वर की कृपा प्राप्त कराने वाला है. कोई रुका हुआ काम भी चल निकलेगा, महंगी वस्तु पर आपका आजकल मन आया हुआ है उस पर भी ईश्वर आपके लिए भाग्य के दरवाजे खोल रहे हैं. मन की चीज़ पूरी होगी, जो ध्यान देने वाली बात है वो ये है कि खान पान का ध्यान रखें नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं, कुल मिलाकर आपका सप्ताह अच्छा रहेगा.
Published at : 17 Apr 2023 07:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























