Weekly Love Horoscope: लव लाइफ और शादीशुदा पार्टनर के लिए कैसा रहेगा नया वीक, पढ़ें मेष से कन्या राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों की अगर इस वीक लव पार्टनर से खटपट चल रही है तो उसे खुद ही संवाद के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें. दूसरों के भरोसे रहने पर बात बनने की बजाय और बिगड़ सकती है. कठिन समय में लाइफ पार्टनर के साथ खड़े रहने से आप राहत महसूस करेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए लव के लिहाज से यह वीक अच्छा रहेगा.लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. लव पार्टनर से आज आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है.शादीशुदा लाइफ सुखमय बनी रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों का इस सप्ताह लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल देखने को मिल सकता है. कठिन समय में आपका पार्टनर आपके साथ परछाईं की तरह खड़ा रहेगा. शादीशुदा लाइफ सुखमय बनी रहेगी.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों का यह सप्ताह लव के लिए अनुकूल रहने वाला है. किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है. वहीं पूर्व से चले आ रहे प्रेम रिलेशन स्ट्रांग होंगे. लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी मौके बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. शादीशुदा लाइफ में दिन खुशियों से भरा रहेगा.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए यह वीक लव के लिहाज से मजबूत रहेगा. अपने पार्टनर की भावनाओं को अनदेखा ना करें.खट्टी-मीठी तकरार के साथ आपकी शादीशुदा जिंदगी हंसी-खुशी चलती रहेगी.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए लव रिलेशन के लिहाज से इस वीक पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी. आपकी फैमली आपके लव मैरिज पर मुहर लगा दें. शादीशुदा लाइफ सुखमय बनी रहेगी.