Love Weekly Horoscope 2025: इस सप्ताह प्रेम जीवन में क्या लाएंगे ग्रह-नक्षत्र, रिश्तों में बढ़ेगी नज़दीकी या भ्रम? जानें साप्ताहिक लव राशिफल
मेष साप्ताहिक लव राशिफल- Aries Weekly Love Horoscope : इस सप्ताह प्रेम संबंधों में गर्मजोशी बनी रहेगी, लेकिन किसी पुराने मुद्दे को लेकर बहस संभव है. पार्टनर से बातचीत में विनम्रता ज़रूरी है. अविवाहितों को किसी दोस्त के माध्यम से लव प्रपोज़ल मिल सकता है. उपाय: मंगलवार को गुड़ और चने का दान करें. हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं.
वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल- Taurus Weekly Love Horoscope : इस हफ्ते लव लाइफ में स्थिरता आएगी. अगर हाल ही में कोई दूरी आई थी, तो अब सुलह के योग हैं. शादीशुदा लोगों को साथी के साथ आउटिंग का मौका मिलेगा. सिंगल लोगों को workplace से कनेक्शन बनने का संकेत है. उपाय: शुक्रवार को सफेद फूल माता लक्ष्मी को चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं.
मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल- Gemini Weekly Love Horoscope : प्रेम संबंधों में इस सप्ताह मज़बूती आएगी. जो साथी दूर थे, वे नज़दीक आ सकते हैं. यदि दिल की बात कहने से डर रहे हैं, तो इस हफ्ते सही समय है. लव मैरिज के प्रयास सफल हो सकते हैं. उपाय: बुधवार को गौ माता को हरा चारा खिलाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
कर्क साप्ताहिक लव राशिफल- Cancer Weekly Love Horoscope : भावनात्मक उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन संवाद से स्थिति सुधर सकती है. पार्टनर की भावनाओं को समझें और उनके साथ समय बिताएं. सिंगल लोग सोशल मीडिया पर किसी से जुड़ सकते हैं. उपाय: सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें और “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें.
सिंह साप्ताहिक लव राशिफल- Leo Weekly Love Horoscope : इस सप्ताह प्रेम जीवन में थोड़ी असुरक्षा या ईर्ष्या हो सकती है. छोटी बातों को दिल से न लगाएं. संवाद और विश्वास से प्रेम गहरा होगा. विवाहित जातकों को एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए. उपाय: रविवार को सूर्य को जल अर्पित करें और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें.
कन्या साप्ताहिक लव राशिफल- Virgo Weekly Love Horoscope : लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा. जो लोग रिलेशन में हैं, उन्हें सरप्राइज मिल सकता है. सिंगल जातक किसी पुराने मित्र से दोबारा संपर्क में आ सकते हैं. सकारात्मक सोच से रिश्ता निखरेगा. उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और बृहस्पति मंत्र का जाप करें.
तुला साप्ताहिक लव राशिफल- Libra Weekly Love Horoscope : यह सप्ताह प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव ला सकता है. पार्टनर के साथ ईगो टकरा सकती है. समय निकालकर साथ बिताएं और खुलकर बात करें. सिंगल लोग एक्स से दोबारा कनेक्ट हो सकते हैं. उपाय: शुक्रवार को दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और सुहागिन स्त्री को श्रृंगार का सामान दान करें.
वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल- Scorpio Weekly Love Horoscope : इस सप्ताह दिल की बात कहने का सही समय है. यदि किसी को पसंद करते हैं, तो अपने इमोशंस शेयर करें. विवाहितों के लिए रोमांटिक समय रहेगा. साथ में कोई यात्रा संभव है. उपाय: मंगलवार को लाल वस्त्र पहनकर हनुमान जी को गुड़ और चना चढ़ाएं.
धनु साप्ताहिक लव राशिफल- Sagittarius Weekly Love Horoscope : लव लाइफ में रोमांच और गहराई दोनों रहेंगे. कुछ जातक अपने पुराने संबंधों में वापसी कर सकते हैं. विवाहितों के लिए यह सप्ताह भावनात्मक रूप से जुड़ने का है. सिंगल्स के लिए डेटिंग का समय शुभ है. उपाय: गुरुवार को पीले वस्त्र पहनें और विष्णु जी को चना दाल चढ़ाएं.
मकर साप्ताहिक लव राशिफल- Capricorn Weekly Love Horoscope : इस सप्ताह प्रेम संबंधों में भरोसे का इम्तिहान हो सकता है. किसी बाहरी व्यक्ति के कारण गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है. संयम और समझदारी से ही रिश्ता बच पाएगा. उपाय: शनिवार को काले तिल का दान करें और शनि मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जाप करें.
कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल- Aquarius Weekly Love Horoscope : प्रेम में हल्की खटपट हो सकती है लेकिन सुलह जल्दी होगी. पार्टनर आपकी किसी बात से आहत हो सकते हैं – ध्यान रखें. अविवाहितों को ऑफिस या सोशल सर्कल से रिश्ता मिल सकता है. उपाय: शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का तेल दीपक में जलाएं.
मीन साप्ताहिक लव राशिफल- Pisces Weekly Love Horoscope :प्रेम जीवन में पॉज़िटिव टर्न आएगा. विवाह की बात आगे बढ़ सकती है. इस सप्ताह लव रिलेशनशिप में नई शुरुआत के संकेत हैं. जो लोग लंबे समय से अकेले हैं, उनके लिए कोई खास आ सकता है. उपाय: गुरुवार को तुलसी माता के समक्ष दीपक जलाएं और केले का दान करें.