Weekly Horoscope: आज 17 मार्च से शुरू हुआ नया वीक तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि वालों के लिए नया वीक गुड लक लेकर आया है. आपको कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. गलतफैहमी दूर होगी,साथ ही अपने कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा करने में कामयाब होंगे. बिजनेस में उन्नति होगी. फैमली में खुशियां का माहौल रहेगा, सेहत की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहने वाला है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह वीक सावधान रहने वाला है. थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए मुश्किले खड़ी कर सकती है. जॉब करने वालों पर अचानक से वर्कलोड का बोझ आ सकता है. बिजनेस से जुड़ी किसी बड़ी दिक्कत का हल निकल सकता है. निवेश से बचें.धन का लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतें.लव रिलेशन में कदम सावधानी से आगे बढ़ाएं.
धनु राशि वालों के लिए वीक की शुरूआत करियर-बिजनेस के लिए शानदार रहेगी.आप मिले हुए टारगेट को समय पर पूरा करने में कामयाब होंगे.मनचाही जगह पर ट्रांसफर की इच्छा पूरी हो सकती है. बिजनेस के विस्तार की प्लैनिंग सक्सेसफुल रहेगी. जॉब करने वालों के एकस्ट्रा इनकम के सोर्स बनेंगे.
मकर राशि राशि वालों के लिए नया वीक मुश्किल भरा हो सकता है. मेहनत करते रहें, भाग्य के भरोसे न बैठें.सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा.धन का लेनदेन करते समय विशेष सावधानी बरतें. आपको किसी भी इंवेस्टमेंट में प्लैनिंग करने से बचना चाहिए. लव रिलेशन में उतावलेपन से परहेज करें.
कुंभ राशि वालों के लिए नया वीक मिलाजुला रहेगा. सेहत का ख्याल रखें. बेरोजगार हैं तो आपको मनचाहे रोजगार को पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. जॉब करने वालों के लिए सामन्य फलदायक रहेगा. बिजनेस से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतक से सलाह अवश्य लें. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं.
मीन राशि वालों के लिए नया सप्ताह उतार-चढ़ाव लेकर आएगा.अचानक खर्चे आ सकते हैं, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है. हेल्थ का असर आपके काम पर भी पड़ सकता है. वाणी और व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें .लव रिलेशन को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर के इमोशन की कद्र करें.