Weekly Horoscope Love: नया सप्ताह में कैसी रहेगी मेष से कन्या राशि वालों की लव लाइफ, पढ़ें वीकली लव राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए ये वीक लव रिलेशन में सावधानी से काम लेने का है. इस वीक कोई भी काम या निर्णय जल्दबाजी में ना लें, वरना परेशानी झेलनी पड़ सकती है या बात बिगड़ सकती है. अपनी सेहत के साथ अपनी लाइफ पार्टनर की हेल्थ की टेंशन भी आपको रहेगी.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए ये वीक लव लाइफ के लिए शानदार है. इस वीक आपको दोनों एक दूसरे साथ शानदार टाइम स्पेंड करेंगे और सुख के पल बिताएंगे.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए यह वीक लव रिलेशन को आप शादी में तबदील कर सकते हैं. आपको फैमली का सपोर्ट इस बात में मिल सकता है. आपकी फैमली आपके रिश्ते पर मुहर लगा सकती है.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए ये वीक लव के लिए ठीक नहीं रहेगा. इस वीक आपको लव में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे जिससे आपका मन उदास रहेगा. बात करें और अपनी चीजों को सुलझाएं.
iसिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों का इस नए सप्ताह में किसी की तरफ प्रभावित हो सकते हैं. किसी के साथ हाल में हुई दोस्ती प्यार में बदल सकती है. जो रिलेशन पहले से चल रहे हैं वो और स्टॉग होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ भी संबंध सही रहेंगे.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए लव रिलेशन के मामले में यह वीक अच्छा रहेगा. इस वीक आपको पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. लव पार्टनर के साथ गुड टाइम स्पेंड करेंगे.