Weekly Horoscope: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए कैसा होगा नया सप्ताह, जानें वीकली राशिफल
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले इस सप्ताह कुछ अकेलापन महसूस कर सकते हैं. वर्कस्पेस पर छोटी-छोटी बातों को तूल ना दें, अपने काम से अपना मतलब रखें, गुस्से पर कंट्रोल रखें. गुस्से में बड़े फैसले से बचें. अपनी लाइफ पार्टनर की भावनाओं को अनदेखा ना करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा. आप अपने काम से ज्यादा दूसरों के काम पर ज्यादा फोकस करेंगे. बिजनेस में अच्छा लाभ होने के चांस बन रहे हैं. लव पार्टनर के साथ हंसी -खुशी पल बिताएंगे. जीवनसाथी के साथ किसी छोटी जगह पर ट्रैवल कर सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह शुभ रहेगा. आपको नई जॉब के ऑफर आ सकते हैं. उन्नति और ग्रोथ के मौके बहुत मिलेंगे. बिजनेस में आपको लाभ मिलेगा. जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. अपनी पसंदीदा साथी के सामने आप लव का प्रनोजल रख सकते हैं. फैमली के साथ आप खुशी के पल बिताएंगे.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहेगा. आप राजनीति में बड़ा कदम उठाने की सोच सकते हैं. वर्कस्पेस पर अपने बॉस से बनाकर रखें, आपके लिए अच्छा साबित होगा. शादीशुदा लाइफ में हैप्पी बनाने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं को जगह दें. हेल्थ का ख्याल रखें.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों को अपने दुश्मनों से इस हफ्ते सतर्क रहने की जरुरत है. वर्कस्पेस लोग आपके लिए प्लैनिंग करेंगे, लेकिन इस बात को आपको इग्नोर करना चाहिए. बिजनेस में अपने विरोधियों से आपको चुनौती मिल सकती है. लाइफ पार्टनर की हेल्थ आपके लिए टेंशन का विषय बन सकती है. ख्याल रखें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह यात्रा वाला हो सकता है. फैमली में खुशी का माहौल रहेगा. फैमली के साथ आप बाहक पिकनिक पर जा सकते हैं. जो लोग लंबे समय से हेल्थ से जुड़ी परेशानी से जुझ रहे थे उनको राहत मिलेगी, लव पार्टनर के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. आपको सरप्राइज मिल सकता है.