Weekly Horoscope: नया सप्ताह कैसा रहेगा मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों के लिए, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत मेहनत वाली हो सकती है. अपने करियर और बिजनेस से जुड़ी परेशानियां आपको झेलनी पड़ सकती है. सप्ताह के मध्य के बाद स्थिति सुधरेगी. अगर इस वीक आप बिजनेस में कोई भी डील कर रहे हैं तो आराम से करें, आंखे बंद करके किसी पर विश्वास ना करें. लव रिलेशन अच्छा रहेगा. लव पार्टनर के साथ ताल-मेल बना रहेगा. फैमली के साथ गुड टाइम स्पेंड करेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए नया वीक पैसे की दिक्कत से बचने के लिए आपको पैसे का खर्च आराम से करना होगा. एकाएक इस वीक आपके बड़े खर्चे आ सकते हैं. पैसा जरुरत से ज्यादा खर्च हो सकता है. इस वीक वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. लव लाइफ में किसी से मन की बात कहना चाहते हैं तो समय अच्छा है. किसी के साथ प्रापर्टी से जुड़ा विवाद चल रहा है तो आपस में बात करें और सुलाझाएं.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह सफलता लेकर आएगा. आपकी जॉब की तलाश इस वीक खत्म होगी. बिजनेस करते हैं तो मन चाहा लाभ होगा. न्यू जनरेशन के बच्चों का समय मस्ती में बितेगा. स्टूडेंट्स को आज कोई गुड न्यूज मिल सकती है. शादीशुदा लाइफ अच्छी रहेगी. लाइफ पार्टनर को मान-सम्मान मिलेगा, जिससे आपको खुशी होगी.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए आने वाला वीक गुड लक लेकर आएगा. इस वीक आप करियर और बिजनेस में लाभ पाएंगे. अगर आप प्रापर्टी खरीदना चाहते हैं तो सभी बाधाएं दूर होंगी. महिलाओं का मन इस वीक धार्मिक चीजों में ज्यादा लगेगा. इस वीक आपको बिजनेस में कोई बड़ा कॉन्ट्रेक्ट हासिल होगा. शादीशुदा लाइफ अच्छी रहेगी. हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को इगनोर ना करें.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए यह वीक समस्याओं से मुक्ति वाला रहेगा. इस वीक आपके दोस्त आप पर मेहरबान नजर आएंगे. बिजनेस को आप बढ़ाएंगे. प्रापर्टी से जुड़ी चीजों में आज फायदा होगा. अपने सुख सुविधा से जुड़ी चीजें आप इस वीक खरीद सकते हैं. लव पार्टनर के साथ आपका रिलेशन स्टॉग होगा. फैमली के साथ गुड टाइम स्पेंड करेंगे. किस वीक आप किसी खास से मुलाकात कर सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए यह वीक मिलाजुला रहेगा. इस वीक परेशानियां जो पहले से चल रही थी उसमें कमी आ सकती है. फैमली में किसी मेंबर से टकरार हो सकती है. अपनी हेल्थ का ख्याल रखें, मौसमी बिमारी की चपेट में आ सकते हैं.घर में किसी बड़े की हेल्थ आपके लिए टेंशन ला सकती है, ख्याल रखें. लव रिलेशन में बहुत सावधानी के साथ चलें. कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी ना करें.