Weekly Horoscope 2023: जुलाई के दूसरे हफ्ते इन राशियों के बनेंगे सारे बिगड़े काम, जानें इस सप्ताह की लकी राशियां
सावन की पहली सोमवारी के दिन से जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह की शुरुआत होगी, जिसे बेहद शुभ माना जा रहा है. वहीं जुलाई के दूसरे हफ्ते यानी 10 से 16 जुलाई के बीच ग्रहों के गोचर और ग्रह दशा का प्रभाव भी कई राशियों के जीवन में बदलाव लाएगा. जानते हैं जुलाई का दूसरा हफ्ता किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है.
वृषभ राशि (Taurus): जुलाई के दूसरे हफ्ते सितारे आपके पक्ष में रहेंगे, जिससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी. नए-नए आइडिया से आप काम में तरक्की पाएंगे. आपसी संबंधों में मधुरता आएगी और तनाव कम रहेगा, जिससे आपका समय बहुत बढ़िया बीतेगा.
मिथुन राशि (Gemini): करियर के लिए समय अच्छा है और नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को भी इस दौरान किए गए कामों में सफलता मिलेगी. इस समय लाभ के योग हैं, जिससे आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा.
कर्क राशि (Cancer): इस हफ्ते कर्क राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा. घर पर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा और धार्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा. आय में भी वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.
सिंह राशि (Leo): जुलाई के दूसरे हफ्ते आप मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे और तन-मन लगाकर अपने काम को करेंगे. इस दौरान आप नई-नई योजनाएं बनाकर उसपर काम करेंगे, जिससे भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
तुला राशि (Libra): तुला राशि के लाइफ में चल रही परेशानियों का अंत जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो जाएगा. शिवजी की कृपा से इस समय पारिवारिक मनमुटाव दूर होंगे और परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. नौकरी में तरक्की के भी योग हैं. इस दौरान वेतन वृद्धि या प्रमोशन हो सकती है.