Vivah: शादी में दुल्हन की चुनरी में जरुर रखें ये 5 चीजें, बेटी सदा रहेगी खुशहाल
हिंदू धर्म में विवाह के समय फेरे लेने से पहले दुल्हन की चुनरी में 5 खास चीजें बांधी जाती है. कहते हैं इससे वर-वधु का वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है और कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती है.
हल्दी - दुल्हन की चुनरी में हल्दी बांधी जाती है,दरअसल हल्दी शुभ कार्य सौभाग्य और समृद्धि लेकर आती है. ये न सिर्फ नई दंपत्ति को रोगों से बचाती है बल्कि बुरी आत्माओं से भी उनकी रक्षा करती है.
1 का सिक्का - धार्मिक मान्यता के अनुसार नई दुल्हन की चुनरी में 1 का सिक्का इसलिए बांधा जाता है ताकि उसके दांपत्य जीवन में कभी धन की कमी न हो. परिवार में सदा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे.
दूर्वा - दूर्वा घास विशेष रूप से मंगल ग्रह से संबंधित होती है. मंगल ऊर्जा का प्रतीक है. ऐसे में नए वैवाहिक जीवन में सदा सुख और शांति बनी रहे, पति-पत्नी में क्लेश न हो, किसी तरह का भटकाव न रहे इसलिए दुल्हन की चुनरी में दूर्वा बांधने का विधान है.
अक्षत - चावल (अक्षत) परिपूर्णता की निशानी है. दुल्हन की चुनरी में अक्षत बांधने के पीछे ये कारण है कि वह नए जीवन में पूर्ण रूप से ढल जाए, उसे सुख के साथ संपन्नता, उन्नति प्राप्त हो.
फूल - दुल्हन की चुनरी में फूल बांधकर गांठ लगाई जाती है, कहते हैं इससे उसका जीवन सदा सुंगधित फूलों की तरह महकता रहे, परिवार में वो खुशियों की बहार लेकर आए.