Vivah Muhurat 2023: कल से शुरु होंगे मांगलिक कार्य, मई से जून तक बने विवाह के कई मुहूर्त
पंचांग के अनुसार 14 मई 2023 से 11 जून 2023 तक विवाह के शुभ मुहूर्त है. 29 जून 2023 से चातुर्मास शुरू हो जाएगा. अधिकमास होने से पांच महीने चातुर्मास रहेगा.
इससे देवशयनी एकादशी 29 जून से 23 नवंबर देवउठनी एकादशी तक शादी के मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे.
देवउठनी एकादशी का अबूझ साया रहेगा . इसके बाद लग्न मुहूर्त शुरू होंगे. गुरू शुक्र 21 मार्च से 29 अप्रैल तक अस्त रहेंगे . ज्योतिष शास्त्र अनुसार गुरू अस्त होने के कारण शादी वर्जित मानी गई हैं.
14 अप्रैल को मेष संक्रांति पर सूर्य मेष राशि में आ गया है . इसी के साथ खरमास भी खत्म हो गया है . खरमास के खत्म होते ही शादियां और बाकी मांगलिक काम भी शुरू हो जाते हैं,
लेकिन इस बार मांगलिक कामों के लिए अप्रैल में मुहूर्त नहीं है. इनकी शुरुआत मई में ही होगी. गुरु अस्त होने की वजह से ऐसा हो रहा है . शादियां नहीं होंगी . 27 जून भड़ली नवमी शादी का अबूझ महुर्त हैं . 29 जून देवशयनी एकादशी से 23 नवंबर देवउठनी एकादशी रहेगा .