Vinayak Chaturthi 2024: आज विनायक चतुर्थी पर भूलकर भी न करें ये काम, मिट्टी में मिल जाएगा मान-सम्मान
विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी के निमित्त व्रत कर संतान सुख, आर्थिक और मानसिक तौर पर शुभ फल प्राप्ति की कामना की जाती है. ये व्रत सुख-सौभाग्य में वृद्धि करता है.
विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा देखने से दोष लगता है. अगर गलती से चंद्रमा देख लिया जाए, तो “स्यमंतक मणि” की कथा का पाठ करें और भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
कहते हैं कि चंद्रमा को गणपति जी ने श्राप दिया था कि विनायक चतुर्थी के दिन जो भी चांद के दर्शन करेगा उस पर झूठ का कलंक लगेगा. मान-सम्मान धूमिल हो सकता है. इसलिए इस दिन चांद देखना वर्जित है.
इस दिन किसी के साथ वाद-विवाद, या झूठ बोलने से बचें. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. इससे व्रत का फल नहीं मिलता है.
विनायक चतुर्थी के दिन घर में तामसिक भोजन का सेवन न करें, न ही बनाएं. कहते हैं इससे व्यक्ति की कुंडली में राहु-केतु के दुष्प्रभाव का असर देखने को मिलता है.
मान्यताओं के अनुसार गणेश जी की पीठ पर दरिद्रता निवास करती है, और पीठ के दर्शन करने से भक्तों के जीवन में भी आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं.ऐसे में विनायक चतुर्थी पर गणपति जी की पूजा करते समय उनकी पीठ न देखें.