Vidur Niti: ये गुण व्यक्ति को बनाते हैं अच्छा वक्ता, समाज में किये जाते हैं पसंद
Vidur Niti: महात्मा विदुर अपनी नीतियों के लिए हमेशा याद किये जाते रहेंगे. उनकी नीतियां व्यक्ति को जीवन में श्रेष्ठ बनने और सत्कर्म करने की प्रेरणा देती है. जीवन में सफलता और सम्मान दिलाती हैं.
विदुर नीति में सम्मानित और सुखी जीवन जीने के लिए उपयोगी शिक्षाओं, धन, तरक्की, राजनीति, दोस्ती और पेशे से जुड़े प्रसंगों पर भी चर्चा की गई है. विदुर नीति की शिक्षाओं का महत्व आज भी उतना महत्वपूर्ण जितना कि महाभारत काल में था.
विदुर नीति में ऐसे गुणों को बताया गया है, जिसके कारण व्यक्ति अच्छा वक्ता बनता है और समाज में मान –सम्मान प्राप्त करता है.
महात्मा विदुर जी कहते हैं कि अच्छा वक्ता बनने से पहले अच्छा श्रोता बनना चाहिए. अर्थात अच्छा वक्ता बनने का सबसे पहला गुण अच्छा श्रोता बनना है. विदुर नीति के अनुसार, जो ऐसा नहीं करते हैं वे कभी अच्छा वक्ता नहीं बन सकते हैं.
विदुर नीति के अनुसार, आपकी बात को तभी सुना जाएगा जब आप दूसरों की बातों को ध्यान से सुनेंगे. इसलिए दूसरों की बातों को सुनना और समझना चाहिए.
विदुर जी कहते हैं कि समाज में उसी व्यक्ति की वाणी को अधिक पसंद किया जाता है जो सामने वाले व्यक्ति की बातों को भी सुनता है और उसे सम्मान प्रदान करता है.