Vesi Rajyog: वेसी योग क्या है, कुंडली में ये कैसे बनता है, किन ग्रहों का पड़ता है प्रभाव?
एबीपी लाइव | 15 May 2024 11:26 AM (IST)
1
वेशी योग सूर्य से बनने वाला राजयोग हैं. ज्योतिष शास्त्र में वेशी योग एक बहुत ही दुर्लभ और अत्यधिक प्रभावी ग्रह संयोजन माना जाता है.
2
कुंडली में सूर्य के अगले घर में किसी ग्रह के स्थित होने पर वेशी योग बनता है.
3
जिन जातकों की कुंडली में सूर्य के पिछले घर में किसी ग्रह के होने पर वसी योग बनता है, लेकिन यह ग्रह चंद्रमा, राहु और केतु नहीं होने चाहिए, तब जाकर इस योग से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
4
इस योग के होने पर व्यक्ति अच्छा वक्ता (Orator) और धनवान (Rich) होता है. वेशी योग वाले व्यक्ति आशावादी, समृद्धशाली, उदार होते हैं.
5
वेशी राजयोग वाले जातकों को जीवन की शुरुआत में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
6
जिन लोगों की कुंडली में यह राज योग होता है, वे स्वयं में ही ज्ञान का भंडार होते हैं.