Vasu Baras Puja Time 2023: वासु बरस आज, जानें इस पर्व का महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
साल 2023 में वसु बरस का पर्व आज यानि 9 नवंबर, गुरुवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन तो धनतेरस से एक दिन पहले मनाया जाता है.
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को इस व्रत को रखा जाता है. गोवत्स द्वादशी या वसु बरस को संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है.
इस दिन गाय और उसके बछड़े की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा करने का शुभ समय है प्रदोषकाल गोवत्स द्वादशी मुहूर्त - शाम 05:31 PM से 08:09 PM
इस दिन द्वादशी तिथि 9 नवंबर की सुबह 10:41 AM पर लग जाएगी. वहीं द्वादशी तिथि 10 नवंबर 12:35 PM मिनट पर समाप्त होगी.महाराष्ट्र में वसु बरस को दीपावली त्योहार की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.
वसु बरस को भारत के कुछ हिस्सों में गुरु द्वादशी या गोवत्स द्वादशी के नाम से भी जाना जाता है. परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और धन के लिए, विवाहित महिलाएं इस दिन श्रीकृष्ण पूजा के साथ-साथ गौ पूजन भी करती हैं.