Vastu Tips: अगर आपकी भी जेब में नहीं टिकता पैसा तो जरुर करें ये अचूक उपाय
अगर आपकी भी जेब में पैसा नहीं टिकता तो आप भी इन छोटे-छोटे उपाय से अपनी समस्या का हल निकाल सकते हैं. आइये जानते हैं वो कौन से उपाय हैं जिनको करने से आप अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकते हैं.
अगर आपकी जेब में पैसे नहीं टिकते. तो चावल के यह आसान उपाय आपकी जेब को खाली नहीं होने देंगे. वास्तुशास्त्र के अनुसार पर्स में हमेशा चावल के दाने जरुर रखें. ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती.
पूर्णिमा के दिन लाल रंग का छोटा सा रेशमी कपड़ा लें, इसमें अखंडित चावलों के 21 दाने चांद की रोशनी में रखें.
इन चावल के दानों को पर्स में ऐसी जगह रखें जहां कोई दूसरा देख ना सके. ऐसा करने से आपके खर्चों पर तो नियंत्रण लगना शुरु होगा ही साथ ही बचत और आए के नए साधन के योग भी बनने लगेंगे.
हर जन्मदिन पर माता-पिता से एक नोट लें और उस पर केसर लगाएं और उस नोट को हमेशा अपनी जेबह में रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेश बनी रहेगी और आपकी जेब हमेशा भरी रहेगी.