Vastu Tips: तलवार घर में रख सकते हैं क्या ?
एबीपी लाइव | 12 Dec 2024 05:00 PM (IST)
1
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की जमीन, घर की दिशा, मुख्य द्वार एवं घर में रखी हुई चीजें भी व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालती हैं.
2
वास्तु विज्ञान में कहा गया है कि युद्ध से संबंधित चीजें जैसे, तलवार, बंदूक आदि नहीं रखना चाहिए, इससे क्लेश, क्रोध एवं आपस में द्वेष बढ़ता है.
3
वास्तु अनुसार गुरूड़ पुराण एक ऐसा पुराण है जिसमें प्रेत क्रिया, मृत्यु के बाद आत्मा की स्थिति और गति का वर्णन मिलता है. इसे भी घर में रखने की मनाही है.
4
महाभारत एक पारिवारिक युद्ध था जो परिवार में संघर्ष की भावना को बढ़ाता है. इसलिए महाभारत की तस्वीर घर में लगाना ठीक नहीं.
5
महाभारत की तस्वीर घर में लगाना शुभ नहीं होता. वास्तु विज्ञान के अनुसार यह भी घर की सुख-शांति में बाधक होता है.