Vastu Tips: परीक्षा का है तनाव तो स्टडी रूम में कर लें ये छोटा सा काम, मिलेगी सफलता
परीक्षा का समय नजदीक है, ऐसे में कुछ छात्र को पढ़ाई का तनाव आ जाता है. वह मन एकाग्र नहीं कर पाता. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि बच्चे का स्टडी रूप हमेशा प्रकाशवान होना चाहिए. इसमें सूर्य की रौशनी और वायु का संचार ठीक नहीं होगा तो नेगेटिविटी बढ़ेगी और बच्चे का पढ़ाई से मन भटकेगा. इसके लिए बच्चे का स्टडी रूम वहां जहां सूर्य का प्रकाश आ रहा हो.
पढ़ाई शुरू करने से तुरंत पहले उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके कुछ मिनट के लिए ध्यान या मेडिटेशन करने से इंद्रियों पर नियंत्रण पाने की शक्ति मिलती है. इससे बच्चा पढ़ाई फोकस कर पाता है.
स्टडी टेबल हमेशा साफ सुथरी रखनी चाहिए. साथ ही ध्यान रखें कि हर वक़्त किताबें न फैली हों, बेवजह का सामान टेबल पर न रखा हो. इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
बच्चे का स्टडी टेबल हमेशा पूर्व या पश्चिम दिशा में रखें. दिशा का हमारे जीवन में बेहद महत्व है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पढ़ाई में कोई कमी रखें. इन छोटे छोटे बदलावों के साथ पढ़ाई को हमेशा सर्वोपरि रखें.
कुंडली में गुरु कमजोर हो तो शिक्षा संबंधी सभी समस्या पैदा होने लगती है. इसलिए परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करें. इससे बौद्धिक विकास होगा.