Vastu Tips: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो घर में लगाएं गुड़हल का पौधा, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
वास्तु शास्त्र में घर में लगे पेड़-पौधों का भी खास महत्व बताया गया है. वास्तु के अनुसार घर में कुछ खास तरह के फूलों को लगाने से ग्रह मजबूत होते हैं और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है.
वास्तु में गुड़हल के फूल को विशेष लाभकारी माना गया है. मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल बहुत प्रिय है. इसे घर में लगाने से सूर्य मजबूत होता है और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है.
अगर आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो अपने घर में गुड़हल का पौधा जरूर लगाएं. घर के पूर्व दिशा की तरफ गुड़हल का पेड़ लगाने से सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.
गुड़हल का पौधा लगाने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और कभी भी आर्थिक समस्याएं नहीं होती है. यह पौधा लगाने से घर में पिता से रिश्ते हमेशा अच्छे बने रहते हैं और मान-सम्मान का लाभ मिलता है.
गुड़हल का पौधा मंगल दोष को भी खत्म करता है. अगर आपका मंगल ग्रह कमजोर है या फिर विवाह आदि में देरी हो रही है तो घर में गुड़हल का फूल लगाना शुभ माना जाता है.
वास्तु के अनुसार मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल अर्पित करने से हर तरह की आर्थिक समस्या से शीग्र छुटकारा मिलता है और घर में धन-धान्य बना रहता है.
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिस घर में गुड़हल का फूल लगा होता हैं वहां नकारात्मक ऊर्जा कभी नहीं आती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है.
अगर आपके बिजनेस में किसी तरह की कोई समस्या है या फिर आपके बने बनाए काम अक्सर बिगड़ जाते हैं तो सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल में गुड़हल का फूल डालकर उन्हें अर्पित करें.