Vastu Tips 2023: नया साल शुरू होने से पहले घर के बाथरूम से हटा दें ये चीजें, दूर होंगी कंगाली
Vastu Tips For Bathroom: वास्तु शास्त्र में बताए गए उपायों को अपना कर आप नए साल में अपने घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं. अगर आप नए साल की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से करना चाहते हैं तो वास्तु के इन उपायों को जरूर आजमाएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर एक चीज का असर व्यक्ति के जीवन पर जरूर पड़ता है. वास्तु के मुताबिक हर घर में रखी चीज में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा देती है. घर के बाथरूम के लिए वास्तु के कुछ खास नियम बनाए गए हैं. वास्तु के अनुसार बाथरूम में रखी कुछ चीजें घर में कंगाली लाती हैं. नए साल के आने से पहले आपको अपने बाथरूम से ये चीजें हटा देनी चाहिए.
टूटा शीशा- वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में भूलकर भी टूटा हुआ शीशा नहीं लगाना चाहिए. टूटा शीशा घर में वास्तु दोष लाता है और इससे पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है.
खाली बाल्टी- वास्तु के अनुसार बाथरूम में कभी रखी खाली बाल्टी घर में दुर्भाग्य का कारण बनती है. इसलिए बाथरूम में हमेशा भरी बाल्टी रखनी चाहिए.
गीले कपड़े- बाथरूम में अगर भीगे कपड़े हों तो उन्हें धुलकर तुरंत घर से बाहर सूखने में डाल दें. बाथरूम में कभी भी गीले कपड़े नहीं छोड़ने चाहिए क्योंकि इनसे सूर्य दोष लगता है.
टूटी चप्पल- बाथरूम में टूटी चप्पल बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटी चप्प्ल घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती है.
पौधे- वास्तु के अनुसार, बाथरूम में पौधे नहीं रखने चाहिए. बाथरूम में रखे पौधे जल्दी खराब होते हैं और इनसे घर में वास्तुदोष बढ़ता है.
नल से टपकता हुआ पानी- वास्तु के अनुसार, नल से टपकता हुआ पानी घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है. अगर बाथरूम के नल में दिक्कत है तो उसे तुरंत ही सही करा लें.