Vastu Tips for Tawa: रसोई में रखें इन बातों का विशेष ख्याल, भूलकर भी ना करें तवे से जुड़ी ये गल्ती
रसोई में खाना बनाते वक्त हमें नियम और विधि का पालन करना चाहिए. तवे से जुड़े कुछ ऐसे नियम है जिनका पालन करना बेहद जरुरी है. अगर हम इन छोटी-छोटी चीजों का पालन नहीं करते हैं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
तवे को कैसे रखें ये बात जानना बेहद जरुरी है. अगर आपने चौंके में तवे को सही तरीके से रखा है तो यह शुभ फल देता है. रसोई में खाना बनाने के बाद तवे को कभी भी ऐसे ही ना छोड़े, इससे घर के मुख्य सदस्य या पति की सेहत पर असर पड़ता है.
तवे को खाना बनाने के बाद धो कर और सूखा कर ही रखें. रात में खाना बनाने के बाद तवे को कभी भी जूठा ना छोड़े. तवे को कभी भी गंदे बर्तन में ना रखें.
तवे को सुबह जब गैस पर रखें तो उसपर नमक जरुर डालें. गर्म तवे पर नमक डालने से वास्तु दोष खत्म होता है. घर की नकारात्मकता दूर होती है. नमक जालने से आपके घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं रहती.
तवे को कभी भी उल्टा ना रखें. उल्टा तवा संकट का प्रतीक होता है. उल्टा तवा रखने से घोर संकट और आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
इस बात का खास ख्याल रखें की गर्म तवे पर कभी भी पानी ना डालें. गर्म तवे पर जब पानी पड़ता है तो वो आवाज आपके जीवन में मुश्किले लेकर आ सकती है.