Vastu Tips: नहीं बचता कमाई का 1 भी रुपया तो करें छोटे-मोटे बदलाव, होगा बड़ा लाभ
धन किसी के पास अधिक समय तक नहीं टिकता है. क्योंकि सभी की अपनी और अपने घर-परिवार की कुछ जरूरत होती है, जिसके लिए धन खर्च करना पड़ता है. लेकिन बचत करना भी जरूरी है. कई बार तो परिस्थिति ऐसी होती है कि, बचत तो छोड़िए महीना खत्म होने से पहले ही सैलरी खत्म हो जाती है और जेब खाली रह जाती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसी आर्थिक स्थिति को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसका कारण सिर्फ जरूरी खर्चे नहीं बल्कि घर पर मौजूद वास्तु दोष भी हो सकता है. इसलिए इसे तुरंत ठीक करें.
वास्तु विशेषज्ञ एस्ट्रोलॉजर नितिका शर्मा बताती हैं कि, घर की दक्षिण-पश्चिम ऐसी दिशा होती है, जिसका संबंध धन से जुड़ा होता है. इस दिशा में वास्तु दोष होने से पैसा पानी की तरह बहता है. इस दिशा में छोटे-मोटे बदलाव कर वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है और धन खर्च को कम किया जा सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार साउथ वेस्ट में हरे रंग का कोई भी सामान चाहे वह पौधा ही क्यों न हो, बिल्कुन न रखें. पृथ्वी तत्व से जुड़ी इस दिशा में हरे रंग का सामान रखने से वास्तु दोष और फिजूल खर्च बढ़ता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, साउथ वेस्ट दिशा से ग्रीन प्लान, ग्रीन या प्रकृति से जुड़ी पेंटिंग, ग्रीन शोपीस, जरूरी कागजात, मनी बॉक्स या कोई कीमती सामान बिल्कुन न रखें.
साउथ वेस्ट दिशा वाले स्थान को खाली और साफ-सुथरा रखें. इस जगह दिवारों का रंग भी गहरा नहीं होना चाहिए. पृथ्वी तत्व को मजबूत करने के लिए आप इस जगह पर भारी लकड़ी का फर्नीचर रख सकते हैं. इससे फिजूल खर्चों में कमी आएगी. ये छोटे-मोटे बदलाव आपको आर्थिक रूप से बड़ा राहत दे सकते हैं.