Vastu tips: वास्तु की ये 4 गलतियां करा सकती हैं DIVORCE, आज ही घर में करें ये सुधार
वास्तु के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा के शयनकक्ष को तलाक का कारण माना जाता है, क्योंकि ये घर की ऊर्जा और रिश्तों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं.खराब ऊर्जा प्रवाह से मानसिक और भावनात्मक अशांति हो सकती है. a
शयन के लिए दक्षिण पश्चिम हिस्सा अच्छा माना जाता है. घर की दक्षिण दिशा में हमेशा अंधेरा रहता हो तो ये तलाक का कारण बनता है.
घर का दक्षिण हिस्सा बहुत ज्यादा ठंडा रहता हो या उस एरिया में इलेक्ट्रिक पैनल लगा हो तो स्त्री का पुरुष से अलगाव होने लगता है.
अगर घर के दक्षिण हिस्से में ज्यादा नीले या सफेद रंग का इस्तेमाल हुआ हो तो पुरुष की खिन्नता स्त्री से होने लगती है. ये वास्तु दोष डिवोर्स का कारण बन सकते हैं
इसमें सुधार के लिए दक्षिण पूर्व हिस्सा गर्म रखें, शयनकक्ष दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बनाएं.
इस समस्या के निवारण के लिए सिंदूर की डिब्बी में पांच गोमती चक्र रखकर उसे पूजा स्थल पर रखें. अब रोज़ाना पूजा के समय महिलाएं इस से मांग भरें और पुरुष इस से तिलक करें.