Vastu Tips: सिरहाने रखकर सोएं ये चीजें, सुधर जाएगी आर्थिक स्थिति
तमाम कोशिशों के बाद भी अगर आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है तो ये वास्तु उपाय आपकी परेशानियों को दूर कर सकता है. बस आप सोते समय इनमें से कोई एक चीज सिरहाने रख लें. माना जाता है कि इन चीजों में गजब की सकारात्मकता होती है, जिससे जीवन की दशा बदल जाती है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.
हल्द की गांठ: सोते समय सिरहाने में हल्दी की गांठ रखकर सोएं. इससे नौकरी के योग बनने लगते हैं. वहीं नौकरी- व्यापार में चल रही परेशानियां भी दूर हो जाती है. जो लोग लगातार नौकरी न मिलने को लेकर परेशान हैं, उन्हें यह उपाय जरूर करना चाहिए.
मोरपंख: सोते समय तकिए के नीच एक मोर का पंख रख लें. इससे धन संबंधी समस्याएं दूर हो सकती है. अगर लगातार हो रही धन हानि या आय से अधिक व्यय से आप परेशान हैं तो इस उपाय से आपकी परेशानी दूर हो सकती है.
एक रुपये का सिक्का: रोग-बीमारी या सेहत संबंधी परेशानियों से परेशान हैं तो सोते समय तकिए के नीचे एक रुपए का सिक्का रखें. इससे बीमारियों से मुक्ति मिलती है. साथ ही इस उपाय से धन की समस्या भी दूर हो सकती है.
लहसुन: लहसुन की कलियों को सिरहाने रखकर सोने के बहुत लाभ है. माना जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार बढ़ने लगता है. मानसिक अशांति दूर करने, अच्छी नींद के लिए और ऊर्जावान बने रहने के लिए सिरहाने लहसुन की कली रखकर सोएं.
तुलसी : सिरहाने तुलसी की पत्तियां रखकर सोने से भाग्योदय होता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. तुलसी के पत्ते को सिरहाने रखकर सोने से जीवन में अच्छे समय का आगमन होने लगता है.