Vastu Tips: घर के इन सामानों से खराब होते हैं ग्रह और बढ़ती है मुश्किलें, तुरंत निकाल फेंके बाहर
वास्तु शास्त्र में घर के रख-रखाव के बारे में बताया गया है. जिससे घर सुंदर और सुव्यवस्थित तो रहता ही है. साथ ही घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बढ़ता है. हमारे घर पर कई तरह के सामान होते हैं. इनमें ऐसे कई सामान होते हैं जोकि बेकार या कबाड़ होते हैं और इनका कोई इस्तेमाल नहीं होता.
लेकिन पुरानी चीजों से लगाव होने के कारण हम इसे घर पर ही किसी कोने में रखे रहते हैं. क्या आपको पता है कि इन्हीं बेकार सामानों से आपके ग्रह खराब हो रहे हैं और इसका प्रतिकूल प्रभाव आपके जीवन पर पड़ रहा है. इसलिए इन चीजों को घर से बाहर निकाल फेंकने में ही आपकी भलाई है. आइये जानते हैं कौन सा सामान किस ग्रह को बना रहा है कमजोर.
सूखे पेड़-पौधे: घर के पेड़-पौधे जब सूख जाए तो इसे हटाकर नया पौधा लगाएं. क्योंकि सूखे हुए पेड़-पौधों से बुध ग्रह खराब होते हैं और इससे आपकी बुद्धि खत्म होने लगती है.
टूटी या सड़ी हुई लकड़ी: घर पर वूडेन की ऐसी कई चीजें होती हैं जोकि पुरानी हो जाने के कारण टूट जाती है या सड़कर खराब हो जाती है. लेकिन फिर भी हम इन्हें घर पर रखे रहते हैं. इससे सूर्य खराब होता है और समाज में आपका मान-सम्मान कम होने लगता है.
फटे-पुराने कपड़े: घर पर फटे-पुराने कपड़े रखने से शुक्र ग्रह खराब होते हैं. इससे आपकी सुंदरता में कमी आने लगती है और सुख-सौभाग्य छिन जाता है.
टूटा हुआ मंदिर: घर का पूजा मंदिर साफ-सुथरा रखने के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मंदिर किसी भी तरह से क्षतिग्रस्त न हो. क्योंकि टूटा हुआ मंदिर गुरु ग्रह को कमजोर करता है और इससे आपका सुकून और ज्ञान छिन सकता है.
फटे-खराब जूते: घर पर पुराने या कटे-फटे जूते रखने से शनि ग्रह खराब होते हैं. शनि के खराब होने पर करियर-कारोबार में तरक्की रुक जाती है.