Vastu Tips: घर के आसपास इन पेड़ों का होना होता है अशुभ, जीवन में छा जाता है अंधकार
कटहल: कटहल का पेड़ घर ही नहीं बल्कि घर के आसपास भी नहीं होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर पर कटहल का पेड़ लगा होता है वहां कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बेर: बेर के पेड़ को भी घर के लिए बहुत अशुभ माना गया है. क्योंकि इसमें कांटे होते हैं. घर या घर के आसपास बेर का पेड़ होने से घर पर नकारात्मकता आती है और भय का माहौल बना रहता है.
पीपल: पीपल का पेड़ पूजनीय होता है और धार्मिक दृष्टिकोण से इसे पवित्र पेड़ माना गया है. लेकिन घर पर पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि पीपल का पेड़ जिस घर पर होता है वहां तरक्की मंद पड़ने लगती है.
गूलर: वास्तु शास्त्र के अनुसार, गूलर का पेड़ भी घर के लिए अशुभ होता है. इससे घर पर दरिद्रता आती है. वहीं यदि गूलर का पेड़ घर के उत्तर दिशा में लगा हो तो इससे नेत्र रोग की आशंका बढ़ जाती है.
खजूर: खजूर का पेड़ दिखने में बहुत खूबसूरत लगता है, इसलिए कई लोग इसे अपने घर पर लगाते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार खजूर के पेड़ को भी घर पर नहीं लगाना चाहिए. अगर आप इसे लगाना चाहते हैं तो घर से कुछ पर ही लगाएं, वरना आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
पाकड़: पाकड़ के पेड़ को भी घर पर लगाना अशुभ माना गया है. माना जाता है कि, यदि घर के दक्षिण दिशा में यह पेड़ लगा हो तो आयु में कमी होती है.